भारत बनाम बांग्लादेश: पहला टी-20 जो दिल्ली में होना है, इस वजह से रद्द हो सकता है !

Updated: Mon, Oct 28 2019 13:01 IST
twitter

28 अक्टूबर। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच 3 नवंबर को दिल्ली में होना है। यह टी-20 मैच अरुण जेटली मैदान पर खेला जाना है। उससे पहले ही एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि पहला टी-20 मैच जो कि 3 नंवबर को खेला जाएगा रद्द हो सकता है। 

आपको बता दें कि 27 अक्टूबर को पूरे देशभर में दिवाली का पर्व मनाया गया। इस दौरान दिल्ली में भी खुद पटाखे फोड़े गए जिसके कारण दिल्ली एक बार फिर काफी  प्रदूषण  झेल रहा है। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि यदि 3 नवंबर को दिल्ली का प्रदूषण कम नहीं हुआ तो टी-20 मैच में परेशानी आ सकती है।

वैसे बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, "हमने मैच के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) से इजाजत ले ली है और उन्होंने 3 नवंबर का दिन साफ दिन बताया है इसलिए हमने उनसे सलाह के बाद मैच का स्थान कायम रखने का फैसला किया है।

लेकिन आने वाले समय में ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली में प्रदूषण किस लेवल पर पहुंची है। ऐसे में फैन्स के लिए यकिनन यह चिंता का विषय है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें