संजू सैमसन के बिना मैदान में उतरेगी राजस्थान रॉयल्स? चोट ने बढ़ाई परेशानी

Updated: Fri, Apr 18 2025 20:28 IST
Image Source: Google

राजस्थान रॉयल्स को IPL 2025 के बीच सीजन में बड़ा झटका लग सकता है। कप्तान संजू सैमसन के अगले कुछ मैचों में खेल पाना अब मुश्किल नजर आ रहा है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी करते वक्त संजू को पसलियों में असहजता महसूस हुई थी, जिसके चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सैमसन की फिटनेस पर अपडेट दिया है कि संजू को स्कैन के लिए भेजा गया है। अब उनकी आगे की उपलब्धता स्कैन रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।

18 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में, राजस्थान की पारी के छठे ओवर के दौरान संजू सैमसन ने पसलियों में असहजता महसूस की और रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं लौटे। मैच के बाद हालांकि संजू ने कहा था कि, "फिलहाल तो ठीक महसूस कर रहा हूं, लेकिन दोबारा बल्लेबाजी के लिए तैयार नहीं था। कल देखेंगे कि कैसा लगता है।"

लेकिन अब जब उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है, तो साफ है कि चोट उतनी हल्की नहीं है जितनी पहले समझी जा रही थी। राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट जरूर उम्मीद कर रहा होगा कि रिपोर्ट्स ठीक आएं, वरना टीम को सीजन के अहम मोड़ पर अपने कप्तान के बिना उतरना पड़ सकता है।

याद दिला दें कि इस सीजन के शुरुआती तीन मुकाबलों में भी संजू सैमसन उंगली में चोट की वजह से पूरी तरह से फिट नहीं थे। तब वह सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए थे और टीम की कप्तानी रियान पराग ने संभाली थी। अब जबकि संजू ने विकेटकीपिंग और कप्तानी दोनों जिम्मेदारियां फिर से संभाली थीं, इस नए झटके ने राजस्थान के खेमे की टेंशन बढ़ा दी है।

संजू सैमसन इस सीजन में अच्छी फॉर्म में भी नजर आ रहे थे। अब तक 7 मैचों में उन्होंने 224 रन बनाए हैं, 37.33 की औसत और 143.58 के स्ट्राइक रेट के साथ। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने इस सीजन की अपनी सबसे बड़ी पारी (66 रन) खेली थी।

राजस्थान रॉयल्स अपना अगला मुकाबला शनिवार, 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी। अब देखना होगा कि तब तक संजू फिट हो पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें