क्या RCB नहीं खेलेगी चिन्नस्वामी में इस सीजन IPL के मैच? जानिए क्या बोले कर्नाटक के डिप्टी सीएम

Updated: Sun, Dec 07 2025 19:02 IST
Image Source: X

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने बयान जारी करते हुए साफ कर दिया है कि इस सीजन आईपीएल (IPL 2026) मैचों को चिन्नास्वामी स्टेडियम से शिफ्ट नहीं किया जाएगा। जून में हुए हादसे के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के मैच बेंगलुरु से बाहर शिफ्ट हो सकते हैं, लेकिन सरकार ने सुरक्षा और व्यवस्था करने का भरोसा दिलाते हुए सभी मैचों को यहीं करवाने की पुष्टि की है।

IPL 2026 से पहले RCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हाल के दिनों में ऐसी चर्चा थी कि इस सीजन चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL मैच नहीं खेले जाएंगे, लेकिन अब खुद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने इन अटकलों को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि IPL के सभी मुकाबले पहले की तरह चिन्नास्वामी में ही होंगे और मैच शिफ्ट करने का कोई सवाल नहीं है।

शिवकुमार रविवार (7 दिसंबर) को कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) चुनावों में वोट डालने पहुंचे थे, जहां मीडिया ने उनसे मैच शिफ्ट होने की चर्चाओं पर सवाल पूछा। इस पर उन्होंने स्पष्ट कहा, “हम IPL मैच यहीं करवाएंगे। यह कर्नाटक और बेंगलुरु की पहचान का मामला है। जो मैच मिलने वाले हैं, वह यहां ही खेलेंगे।”

उन्होंने आगे यह भी बताया कि इसी साल जून में RCB की जीत के बाद जश्न के दौरान जो अव्यवस्था और हादसा हुआ था, उससे सबक लेते हुए सरकार अब सुरक्षा के और मजबूत इंतज़ाम करेगी। साथ ही भीड़ नियंत्रण और बड़े क्रिकेट इवेंट्स को ध्यान में रखते हुए बेंगलुरु में एक और बड़ा स्टेडियम बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि वह खुद बचपन से क्रिकेट फैन रहे हैं और चाहते हैं कि बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट आयोजन का बड़ा केंद्र बने। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वर्ल्ड कप हो या IPL, सरकार हर बड़े टूर्नामेंट के लिए पूरी तैयारी और सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

इस बीच IPL 2026 ऑक्शन की तारीख भी अब करीब आ चुकी है। यह मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगी। RCB ने इस बार कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। लियाम लिविंगस्टोन और मयंक अग्रवाल जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इनके अलावा लुंगी एनगिडी, ब्लेसिंग मुजरबानी, स्वस्तिक चिकारा, मनोज भडागे, मोहित राठी और टिम साइफर्ट को भी टीम ने रिलीज कर दिया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद अब आरसीबी के पर्स में 16.4 करोड़ रुपये बचे हैं। टीम के पास इस नीलामी में कुल 8 स्लॉट खाली हैं, जिसमें 6 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ियों की जगह शामिल है। ज़ाहिर है कि फ्रेंचाइज़ी इस बजट के साथ कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है ताकि टीम का बैलेंस और मजबूत हो सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें