क्या 2027 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा? ICC के पोस्टर ने बढ़ाई फैंस की दिलचस्पी

Updated: Sat, Aug 09 2025 16:29 IST
Image Source: Google

रोहित शर्मा टेस्ट और टी-20 फॉर्मैट से संन्यास ले चुके हैं और अब उनका फोकस केवल वनडे फॉर्मैट पर है लेकिन उनकी बढ़ती उम्र ने फैंस की चिंताएं बढ़ा दी हैं कि क्या वाकई रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप तक कप्तानी करेंगे या नहीं। हालांकि, इसी बीच आईसीसी ने एक पोस्टर शेयर करके भारतीय क्रिकेट फैंस को उत्साहित कर दिया है।

2026 में भारतीय टीम व्हाइट बॉल दौरे के लिए इंग्लैंड जाने वाली है और इस दौरे का प्रचार करने के लिए आईसीसी ने एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रुक और भारत के मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा, दोनों को दिखाया गया है। इस तस्वीर ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर रोहित 2026 में टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं, तो क्या वो 2027 के वर्ल्ड कप तक वनडे कप्तान बने रह सकते हैं?

बता दें कि रोहित भारत की 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से भी उन्होंने संन्यास ले लिया। अब कुल मिलाकर वो वनडे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हालांकि, भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ज़ोर देकर कहा कि 2027 के लिए योजना बनाना अभी जल्दबाजी होगी।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस घटनाक्रम में मजेदार बात ये है कि आईसीसी ने अज्ञात कारणों से रोहित और ब्रूक के पोस्टर वाली पोस्ट हटा ली है। इसलिए ये कहना फिलहाल मुश्किल है कि आगे क्या होगा लेकिन रोहित 2027 तक वनडे टीम की कमान संभालेंगे या नहीं, ये लगातार एक हॉट टॉपिक बना हुआ है और आने वाले दिनों में इस मुद्दो को लेकर और क्लैरिटी मिल सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें