IND vs SA 3rd T20: क्या धर्मशाला में मिलेगा Sanju Samson को मौका? तीसरे टी20 के लिए ऐसी हो सकती है India की प्लेइंग XI
India Probable XI For 3rd T20 vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार, 14 दिसंबर को HPCA स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि धर्मशाला टी20 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
क्या संजू को मिलेगा मौका: भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल, जो कि भारतीय टी20 टीम के वाइस कैप्टन भी हैं, वो इस फॉर्मेट में खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं। आलम ये है कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में सिर्फ 4 रन ही बना पाए। ऐसे में अगर मैनजमेंट चाहे तो गिल की जगह संजू को बतौर ओपनर मैदान पर उतार सकती है।
हालांकि ऐसा कुछ भी होना बेहद मुश्किल लग रहा है। क्योंकि शुभमन गिल भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान हैं, शायद मैनेजमेंट उन्हें कुछ और मौके देना चाहेगी और इसी वज़ह से वो धर्मशाला टी20 खेलते और संजू बेंच पर बैठते नज़र आ सकते हैं।
शिवम दुबे की जगह कुलदीप यादव: भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के धर्मशाला टी20 खेल सकती हैं, लेकिन अगर कॉम्बिनेशन में कोई चेंज किया जाता है तो ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव को चुना जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीरीज के पिछले मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाज़ी कमज़ोर दिखी थी और मुल्लांपुर टी20 में साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर 213 रन बना दिए थे।
मेहमान टीम के बल्लेबाज़ स्पिनर्स के सामने संघर्ष करते हैं और कुलदीप यादव ऐसे में कारगार साबित होंगे। उनके नाम सिर्फ 49 टी20 इंटरनेशनल में 88 विकेट दर्ज हैं। यही वज़ह है वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
धर्मशाला टी20 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
Also Read: LIVE Cricket Score
टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, लूथो सिपाम्ला, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, ट्रिस्टन स्टब्स।