क्या इस बार श्रेयस अय्यर लगाएंगे PBKS के लिए IPL 2026 Auction में खिलाड़ियों पर बोली? बड़ी अपडेट आई सामने
आईपीएल (IPL 2026) का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला है और उससे पहले पंजाब किंग्स से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग इस बार ऑक्शन में शामिल नहीं हो पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया में कमेंट्री ड्यूटी में व्यस्त हैं और 17 दिसंबर से एडिलेड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे एशेज टेस्ट के कारण वह अबू धाबी नहीं जा पाएंगे।
जा हां, क्रिकबज़ की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर टीम की तरफ से ऑक्शन हॉल में मौजूद रह सकते हैं और खिलाड़ियों पर बोली लगाने की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं। फिलहाल अय्यर चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं, उन्हें 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान इंजरी हुई थी।
इस रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइज़ी को 10 दिसंबर तक BCCI को अपने प्रतिनिधियों के नाम भेजने थे और पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर के नाम को सूची में शामिल कर दिया है। IPL ऑक्शन गाइडलाइंस के अनुसार एक टीम के अधिकतम 8 सदस्य ऑक्शन हॉल के अंदर और 6 सदस्य बाहर मौजूद रह सकते हैं।
गौरतलब है कि PBKS ने इस बार कुल 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें सबसे बड़ा नाम ग्लेन मैक्सवेल का था। फ्रेंचाइजी ने मैक्सवेल को IPL 2025 में 4.2 करोड़ रुपये में साइन किया था, लेकिन 2026 सीजन से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया गया। उनके साथ आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, कुलदीप सेन और प्रवीण दुबे को भी टीम से बाहर किया गया है। पंजाब किंग्स के पास इस बार ऑक्शन के लिए 11.5 करोड़ रुपये का पर्स है और टीम अधिकतम 4 खिलाड़ी खरीद सकती है।
इतिहास की बात करें तो इससे पहले IPL 2018 में गौतम गंभीर KKR की ओर से बतौर कप्तान ऑक्शन में शामिल हुए थे। वहीं IPL 2024 में ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
भले ही पोंटिंग इस बार ऑक्शन में शामिल नहीं हो पाएंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी अबू धाबी पहुंचेंगे। IPL में विटोरी सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच हैं और रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से एशेज सीरीज के बीच यात्रा की मंजूरी मिल गई है।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से हेड कोच जस्टिन लैंगर और टॉम मूडी भी ऑक्शन में शामिल होंगे, जिससे यह ऑक्शन और भी स्टार-स्टडेड होने वाला है।