अब गिल होंगे टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान? बुमराह ने कर दिया टेस्ट कप्तानी से इनकार

Updated: Sun, May 11 2025 19:24 IST
Image Source: Google

Bumrah Declines Test Captaincy: रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम इंडिया को नए कप्तान की तलाश है, लेकिन इस रेस से जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) ने खुद को बाहर कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह ने अपनी फिटनेस और वर्कलोड को देखते हुए टेस्ट कप्तानी संभालने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब शुभमन गिल(Shubman Gill) और ऋषभ पंत(Rishabh Pant) नए लीडरशिप ग्रुप के मजबूत दावेदार बन गए हैं। 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद अब नए टेस्ट कप्तान की खोज तेज़ हो गई है। इस रेस में जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे नामों की चर्चा हो रही थी, लेकिन अब बुमराह खुद ही इस दौड़ से बाहर हो चुके हैं।

Sky Sports की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह ने टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि वो अपनी फिटनेस और वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए सभी पांच टेस्ट खेलने की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते।

बुमराह ने इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024–25 में दो टेस्ट में टीम की कप्तानी की थी – एक जीत पर्थ में और एक हार सिडनी में। उससे पहले 2022 में भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में कप्तानी की थी, जो भारत हार गया था।

अब खबर है कि शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाए जाने का लगभग फैसला हो चुका है और जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है। गिल के डिप्टी के तौर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा कि रोहित की ‘बंबइया हिंदी’ का असर ड्रेसिंग रूम में साफ दिखता था और उनके लीडरशिप में भारत ने तिरंगा कई बार गर्व से लहराया।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब देखना होगा कि अगर शुभमन गिल टेस्ट टीम के कैप्टन और पंत उनके डिप्टी बनते हैं तो इन दोनों की जोड़ी टेस्ट टीम को कैसी दिशा देती है और क्या वे रोहित जैसी कप्तानी का जोश बरकरार रख पाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें