IPL 2025: क्या SRH के खिलाफ खेलेंगे शुभमन गिल? मैच से पहले सामने आया बड़ा अपडेट

Updated: Fri, May 02 2025 10:16 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होने वाली है। इस मैच से पहले हर कोई ये जानना चाहता है कि क्या शुभमन गिल इस मैच में खेलेंगे या नहीं। अगर अब इस सवाल का जवाब टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने दिया है। सोलंकी ने बताया है कि कप्तान शुभमन गिल पिछले मैच में पीठ दर्द के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल सकते हैं।

गिल 28 अप्रैल, सोमवार को पीठ दर्द के कारण जीटी के पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फील्डिंग नहीं कर पाए थे। गुजरात ने इस सीजन में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है और 9 मैचों में 12 अंक हासिल किए हैं। वो लगातार लीग तालिका में टॉप 2 स्थानों पर रहे हैं और टूर्नामेंट के अंतिम चरण में अपनी लय नहीं खोना चाहेंगे।

गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "उनकी (शुभमन गिल) फिटनेस, पीठ में थोड़ी ऐंठन थी। हम बस इसके साथ सावधान रहने की कोशिश कर रहे हैं। वो आज प्रशिक्षण में होंगे। हम देखेंगे कि उनकी फिटनेस कैसी है। हमें उचित रूप से विश्वास है कि वो ठीक होंगे और मैच खेलेंगे।"

इसके अलावा सोलंकी ने जोर देकर कहा कि सूर्यवंशी की 35 गेंदों में 100 रन की तूफानी पारी ने उनकी टीम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं डाला है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "सबसे पहले, मुझे नहीं लगता कि टीम को खत्म कर दिया गया है या ऐसा कुछ भी हुआ है। हमें उस युवा खिलाड़ी से कोई श्रेय नहीं छीनना चाहिए। उसने काफी शानदार खेला। बेशक, हम चीजों को अलग तरीके से कर सकते थे। हम थोड़े अधिक नियंत्रित तरीके से गेंदबाजी कर सकते थे, हम शायद उसे रोक सकते थे।"

Also Read: LIVE Cricket Score

अब जीटी का मुकाबला हैदराबाद से है, जिन्हें आईपीएल प्लेऑफ के लिए सीधे क्वालीफाई करने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे। एसआरएच अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करके दौड़ में बना हुआ है। इस मैच के बारे में बात करते हुए विक्रम सोलंकी ने कहा, "हमें एसआरएच को वो सम्मान देना चाहिए जिसका वो हकदार है। वो एक बहुत मजबूत टीम हैं। हम उनके खतरे से अवगत होंगे। उनकी टीम में मैच विजेता खिलाड़ी हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें