एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया टीम को चेताया,कहा- T20 वर्ल्ड कप और एशेज जीतें, नहीं तो झटके के लिए तैयार रहें

Updated: Wed, Oct 20 2021 15:56 IST
Image Source: IANS

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज जीतने में असफल रही तो उसे झटके के लिए तैयार रहना होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में सातवें स्थान पर है।

गिलक्रिस्ट ने कहा, "कई पद दांव पर लगे हैं। कोई भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और विशेष रूप से कोच जस्टिन लैंगर के लिए असंतोष को देख सकता है। टीम के साथ उनके बहुत प्रलेखित संबंध हैं।"

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि लोग सिर्फ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने और आसानी से हार मानने की बात को बहुत ज्यादा स्वीकार कर लेंगे।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

गिलक्रिस्ट ने कहा, "उन्हें इस टूर्नामेंट में और फिर दिसंबर-जनवरी में एशेज सीरीज में अपनी छाप छोड़नी होगी। अगर एशेज को कम से कम बरकरार नहीं रख पाते हैं तो कुछ सीनियर खिलाड़ियों के लिए परेशानी होगी, क्योंकि इसका मतलब होगा कि उन्होंने प्रदर्शन नहीं किया है और लैंगर की पोजीशन भी नीचे आएगी।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें