भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले वेस्टइंडीज के लिए आई खुशखबरी, टीम में लौटा ये दिग्गज खिलाड़ी
9 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली पारी औऱ 272 रनों की करारी हार के बाद वेस्टइंडीज टीम के लिए राहत की खबर आई है। तेज गेंदबाज केमार रोच टीम के साथ जुड़ गए हैं।
राजकोट टेस्ट मैच से दो दिन पहले दादी के निधन के कारण केमार रोच को अचानक अपने वतन लौटना पड़ा था। अब वह 12 अक्टूबर से हैदराबाद में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले वेस्टइंडीज की टीम के साथ जुड़ गए हैं।
वेस्टइंडीज के हेड कोच स्टुअर्ट लॉ ने स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत में कहा,“ रोच रविवार को हैदराबाद पहुंच गए हैं और दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
बता दें कि राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने 649 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 181 औऱ दूसरी पारी 196 रनों में सिमट गई थी। रोच के आने से कैरेबियाई टीम की गेंदबाजी की मजबूती मिलेगी।
टेस्ट के बाद भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी।