GT20: स्टीव स्मिथ VS डेविड वॉर्नर में हुई टक्कर, इसकी टीम को मिली जीत
3 जुलाई,(CRICKETNMORE)। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग के सातवें मुकाबले में विनीपेग हॉक्स ने टोरंटो नेशनल्स को 56 रनों से हरा दिया। विनिपेग के 164 रनों के जवाब में टोरंटो की टीम 17.2 ओवरों में 108 रनों पर ही ढेर हो गई।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी विनिपेग की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। लेंडल सिमंस ने 44 रन और कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 41 रन की पारी खेली। वहीं डेविड वॉर्नर लगातार तीसरे बार रन नहीं बना पाए। वह सिर्फ 1 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
इसके जवाब में टोरंटो की शुरूआत बहुत खराब रही और उसके 4 विकेट सिर्फ 30 रन के स्कोर पर गिर गए। नियमित अंतराल में विकेट गिरने का सिलसला रूका नहीं और पूरी टीम 108 रनों पर सिमट गई। एंटोन डेवचिच ने सबसे ज्यादा 34 रन की पारी खेली, इसके अलावा काइरोन पोलार्ड ने 25 रन और जॉनसन चार्ल्स ने 22 रन की पारी खेली। वहीं टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत करने वाले स्टीव स्मिथ सिर्फ 3 रन ही बना पाए।
विनीपेग के लिए टियोन वेबस्टर ने 4, ड्वेन ब्रावो और फिडेल एडवर्ड्स ने दो-दो, वहीं अली खान और काइल फिलिप ने 1-1 विकेट हासिल किया।