Women's Big Bash League: न्यूजीलैंड की विस्फोटक बल्लेबाज सोफी डिवाइन बनी प्लेयर ऑफ द सीरीज

Updated: Tue, Nov 24 2020 18:24 IST
Sophie Devine

न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सोफी डेवाइन को महिला बिग बैश लीग के छठे संस्करण का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेलने वाली सोफी महिला लीग के इतिहास की पहली ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार दूसरे साल यह खिताब जीता है।

सोफी ने इस साल 31 वोट हासिल किए। मेलबर्न स्टार्स की कप्तान मेग लेनिंग और सिडनी थंडर्स की ऑलराउंडर हीदर नाइट भी इस खिताब की दौड़ में थीं।

सोफी ने इस साल 56 के औसत से कुल 448 रन बनाए। इस सीजन में सोफी ने 18 छक्के लगाए और इस तरह वह महिला लीग के इतिहास में 100 छक्के लगाने वाली एकमात्र खिलाड़ी बनीं।

10 मैचों में सोफी को कुल 10 प्लेअर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिले। इस दौरान सोफी ने तीन अर्धशतक और एक शतक लगाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें