WPL 2026 Points Table: मुंबई इंडियंस की टीम पहुंची टॉप पर, दिल्ली की टीम आखिरी नंबर पर खिसकी
वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की शुरुआत काफी रोमांचक रही है और पहले तीन मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल की तस्वीर साफ होने लगी है। शुरुआती दौर में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को तालिका में सबसे ऊपर पहुंचा दिया है। दो मैच खेलने के बाद मुंबई के खाते में दो अंक हैं और उनका नेट रन रेट +1.175 है, जो बाकी टीमों से बेहतर है।
मुंबई इंडियंस ने ये बढ़त दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दमदार जीत के बाद हासिल की। इस मैच में मुंबई ने जबरदस्त वापसी करते हुए सीज़न की अपनी पहली जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मुंबई ने गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, इन दोनों टीमों के पास भी दो-दो अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में वो मुंबई से पीछे हैं।
वहीं दूसरी ओर, यूपी वॉरियर्ज और दिल्ली कैपिटल्स के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है। दोनों टीमों को अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है और वो क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं। आने वाले मैचों में इन टीमों पर दबाव जरूर रहेगा। अगर बल्लेबाज़ी की बात करें, तो मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस सीज़न अब तक सबसे प्रभावशाली बल्लेबाज़ बनकर सामने आई हैं।
उन्होंने दो पारियों में कुल 94 रन बनाए हैं, जिसमें एक शानदार अर्धशतक भी शामिल है। हरमनप्रीत की लगातार रन बनाने की क्षमता और तेज़ स्ट्राइक रेट ने मुंबई को मज़बूत शुरुआत दिलाई है। दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया। हरमनप्रीत के अलावा फोबे लिचफील्ड और नेट साइवर-ब्रंट भी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रही हैं। लिचफील्ड ने अब तक 78 रन बनाए हैं, जबकि साइवर-ब्रंट के खाते में 74 रन हैं। हालांकि रन चार्ट में फिलहाल हरमनप्रीत सबसे आगे हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
गेंदबाज़ी में भी मुकाबला काफी दिलचस्प बना हुआ है। अमेलिया केर और निकोला कैरी इस समय सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ हैं। दोनों ने दो मैचों में पांच-पांच विकेट हासिल किए हैं। अमेलिया केर ने मिडिल ओवर्स में कसी हुई गेंदबाज़ी कर बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाया है, जबकि निकोला कैरी ने पावरप्ले में शुरुआती विकेट लेकर टीम को बढ़त दिलाई है। दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में कैरी ने टॉप ऑर्डर के तीन अहम बल्लेबाज़ों को आउट किया। नाडिन डी क्लर्क भी शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने एक मैच में चार विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ को और रोचक बना दिया है।