महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए 4 टीमें हुई पक्की, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

Updated: Wed, Oct 16 2024 10:34 IST
Image Source: Twitter

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल मे अपनी जगह पक्की कर ली। ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी औऱ ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम।

सेमीफाइनल का शेड्यूल

पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 17 अक्टूबर (गुरुवार) को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज औऱ न्यूजीलैंड के बीच होगा। दोनों ही मुकाबले भारतीय समय के अनुसार 7.30 बजे से शुरू होगा। 

कैसा रहा वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के मुकाबले का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड महिला टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। जिसमें नैट साइवर-ब्रंट ने 50 गेंदों में पांच चौकों की बदौलत नाबाद 57 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई और खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका।

वेस्टइंडीज के लिए एफी फ्लैचर ने 3 विकेट, कप्तान हैली मैथ्यूज ने 2 विकेट औऱ डिएंड्रा डॉटिन ने विकेट लिया।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 2 ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जोसेफ ने 38 गेंदों में 52 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और दो छक्के जड़े। जोसेफ को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं मैथ्यूज ने 38 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का जड़ा।  दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 102 रन जोड़े। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड के लिए साइवर ब्रंट, सराहा ग्लेन और सोफी एक्लेस्टोन ने 1-1 विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें