VIDEO: हार का दर्द भूलकर भारतीय खिलाड़ियों से मिलीं पाकिस्तानी महिलाएं, स्मृति मंधाना के साथ खिंचवाई सेल्फी
Womens World Cup: आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर अपने विश्व कप अभियान की जीत के साथ शुरुआत की है। टीम इंडिया को मिली इस जीत के बाद दोनों मुल्कों के खिलाड़ियों को एकसाथ मस्ती मजाक करते हुए देखा गया। पाकिस्तान क्रिकेट ने इस खूबसूरत वीडियो को शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस जमकर उसे पसंद भी कर रहे हैं।
वीडियो की शुरुआत पाकिस्तान की आयशा नसीम के भारत की विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष को 'वेल डन' कहने से होती है। नसीम ने सिर्फ 25 गेंदों में नाबाद 43 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा पाकिस्तान की अनुभवी खिलाड़ी निदा डार को भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना के साथ ठहाके लगाते हुए देखा गया ( स्मृति मंधाना चोट के कारण मैच नहीं खेल पाई थीं।'
हरमनप्रीत कौर और निदा डार ने भी संबंधित टीमों की हस्ताक्षरित जर्सी के साथ तस्वीर खिंचवाई। इसके बाद खिलाड़ी ग्रुप फोटो के लिए एकत्र हुए। बता दें कि टीम इंडिया को मिली इस जीत में जेमिमा रोड्रिग्स का अहम योगदान रहा। जेमिमा रोड्रिग्स ने 38 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली थी। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़ें: भारत की बेटी जेमिमा रोड्रिग्स पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद हुईं इमोशनल
जेमिमा रोड्रिग्स के अलावा ऋचा घोष ने 20 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए थे। दोनों के बीच हुई नाबाद 58 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत दिला दिलाने में अहम योगदान अदा किया। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पाक टीम ने 4 विकेट पर 149 रन बनाए थे। भारत ने 150 रन के टारगेट को 3 विकेट खोकर 19 ओवर में हासिल कर लिया था।