विश्व क्रिकेट समिति ने ‘मांकडिंग’ के नियम को बदलने से किया इनकार

Updated: Thu, Dec 03 2020 17:38 IST

लंदन/नई दिल्ली, 18 जुलाई (हि.स.) । विश्व क्रिकेट समिति ने ‘मांकडिंग’ के नियम को बदलने से इनकार कर दिया है। समिति ने कहा कि उसे लगता है कि बल्लेबाजों को ‘मांकडिंग’ से आउट होने से बचने के लिये क्रीज के अंदर ही बने रहना चाहिए और समय से पहले क्रीज से नहीं हटना चाहिए। बता दें कि यह नियम नॉन स्ट्राइकर छोर वाले बल्लेबाज को रन आउट करने की अनुमति देता है।

एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति ने यहां अपनी दो दिवसीय बैठक समाप्त की, जिसमें सभी का मानना था कि इस नियम में किसी बदलाव की जरूरत नहीं है। विश्व क्रिकेट समिति की अध्यक्षता इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक ब्रियरली ने की जिसमें स्टीव वॉ, राहुल द्रविड़, एंड्रयू स्ट्रास और शॉन पोलाक शामिल थे। पैनल ने कहा कि नान स्ट्राइकर बल्लेबाज को रन आउट करना खेल के नियम के खिलाफ नहीं था।

एमसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि विश्व क्रिकेट समिति ने मई में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हुई वनडे श्रृंखला में जोस बटलर के आउट होने के संदर्भ में नॉन स्ट्राइकर छोर के बल्लेबाज को रन आउट करने संबंधित नियम का आकलन किया। सभी इस बात पर स्पष्ट थे कि नियम में किसी भी बदलाव की जरूरत नहीं है। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने तब श्रीलंकाई गेंदबाज सचित्रा सेनानायके की बटलर को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट करने की आलोचना की थी। हालांकि पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस इस पर कुक से सहमत नहीं थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें