World Cup 2023: बांग्लादेश को हराकर पॉइंट्स टेबल में इस स्थान पर पहुंची नीदरलैंड, जानें सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी
वर्ल्ड कप 2023 के 28वें मैच में नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रन से मात दे दी। इस हार के साथ बांग्लादेश की टीम 9वें स्थान पर खिसक गयी है। वहीं नीदरलैंड की टीम ने आठवें स्थान पर पहुंच गयी है। वहीं दिन में जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच हुआ था उसमें कंगारू टीम को जीत मिली थी। इस जीत के साथ कंगारू टीम चौथे स्थान पर है और कीवी टीम तीसरे स्थान पर है।
पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर काबिज नीदरलैंड की टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक 6 मैच खेले है जिसमें से उन्हें 2 में जीत और 4 में हार झेलनी पड़ी है। टूर्नामेंट में उनके 4 पॉइंट्स और नेट रनरेट -1.277 है। टूर्नामेंट में अभी तक खेले 6 मैचों में 5 हार और एक जीत के साथ बांग्लादेश की टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर आ गयी है। वर्ल्ड कप में उनके 2 पॉइंट और नेट रनरेट -1.338 है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। उनके 8 पॉइंट्स और नेट रनरेट +0.970 है। न्यूज़ीलैंड की टीम ने टूर्नामेंट में 6 मैच खेले है जिसमें से उन्हें 4 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज कीवी टीम के 8 पॉइंट्स और नेट रनरेट +1.232 है।
6 मैचों में 5 जीत और एक हार के साथ साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। उनके 10 पॉइंट्स है और नेट रनरेट +2.032 है। दूसरे स्थान पर भारत काबिज है। उन्होंने अभी तक वर्ल्ड कप में 5 मैच खेले है और सभी जीते है। रोहित शर्मा की टीम के 10 पॉइंट्स और नेट रनरेट +1.353 है। वहीं मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। उन्होंने टूर्नामेंट में 5 मैच खेले है और 4 में हार मिली है। वहीं एक मैच जीतने में सफल रहे है।
वहीं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो टॉप पर क्विंटन डी कॉक है। उन्होंने 6 मैच खेले है और 71.83 के औसत से 431 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक लगाए है। दूसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर है। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले अभी तक 6 मैचों में 68.83 के औसत से 413 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला है। तीसरे स्थान पर रचिन रविंद्र है जिन्होंने 6 मैचों में 81.20 के औसत से 406 रन बनाये है। वर्ल्ड कप में उन्होंने अभी तक 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े है।
Also Read: Live Score
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में टॉप पर एडम ज़ाम्पा है। उन्होंने 6 मैचों में 6.22 के औसत से 16 विकेट लिए है। 6 मैचों में 14 विकेट के साथ मिचेल सेंटनर दूसरे स्थान पर है। उन्होंने 4.90 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किये है। तीसरे स्थान पर मार्को यानसेन है जिन्होंने 6 मैचों में 6.17 के इकॉनमी से 13 विकेट हासिल किये है।