World Cup 2023: बाबर ने फिर किया निराश, मदुशंका को तोहफे में दे डाला विकेट, देखें Video
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 8वें मैच में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) श्रीलंका के खिलाफ रन बनाएंगे लेकिन उन्होंने निराश किया। बाबर को दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) ने पवेलियन की राह दिखाई। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पाकिस्तानी पारी का 8वां ओवर करने आये मदुशंका ने दूसरी गेंद फुलर लेंथ पर डाउन द लेग पर डाली। यह अच्छी गेंद नहीं थी लेकिन बाबर ने इस पर उसी दिशा में खेलने की कोशिश की। हालांकि गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर सदीरा समरविक्रमा के हाथों में चली गयी। बाबर इस मैच में 10(15) रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर नीदरलैंड के खिलाफ भी (5) सस्ते में आउट हो गए थे।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 344 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन इन फॉर्म बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने बनाये। उन्होंने 77 गेंद में 14 और 6 छक्कों की मदद से 122 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा सदीरा समरविक्रमा ने 89 गेंद का सामना करते हुए 11 चौको और 2 छक्कों की मदद से 108 रन की शतकीय पारी खेली। ये उनका पहला शतक है।
मेंडिस और समरविक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए 111 (69) रन की साझेदारी की। वहीं पथुम निसांका ने 51(61) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। मेंडिस और पथुम ने दूसरे विकेट के लिए 102 (95) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट हसन अली ने अपने नाम किये। हारिस रउफ ने 2 विकेट हासिल किये। एक-एक विकेट शादाब खान, मोहम्मद नवाज और शाहीन अफरीदी ने लिए।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका।
Also Read: Live Score
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।