World Cup 2023: महाराज की स्पिन में बुरी तरह फंसे सेंटनर, गेंदबाज ने इस तरह किया आउट, देखें Video

Updated: Wed, Nov 01 2023 20:33 IST
Image Source: Google

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 32वें मैच में साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने शानदार गेंद डालते हुए न्यूज़ीलैंड के मिचेल सेंटनर को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पर 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 357 रन का स्कोर बनाया। 

पारी का 23वां ओवर करने आये केशव ने चौथी गेंद सेंटनर को फुलर फ्लाइटेड और ऑफ स्टंप के बाहर की ओर डाली। सेंटनर  फुट पर जाकर इस गेंद को खेलने की कोशिश कि लेकिन पूरी तरह से चूक गए। वहीं गेंद टप्पा खाकर बल्ले और पैड के बीच में से होते हुए स्टंप से जा टकराई। सेंटनर ने 18 गेंद में एक चौके की मदद से 7 रन बनाये। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन रासी वैन डर डुसेन ने बनाये। उन्होंने 118 गेंद में 9 चौको और 5 छक्कों की मदद से 133 रन की शतकीय पारी खेली। ये वर्ल्ड कप में उनका दूसरा शतक है। क्विंटन डी कॉक ने 116 गेंद में 10 चौको और 3 छक्कों की मदद से 114 रन की शतकीय पारी खेली। ये उनका वर्ल्ड कप में चौथा शतक है। 

डुसेन और डी कॉक ने दूसरे विकेट के लिए 200 (189) रन की साझेदारी निभाई। डेविड मिलर ने 30  गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मिलर और डुसेन ने 78 (43) रन जोड़े। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट टिम साउदी के खाते में गए। एक विकेट ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशम को मिला। 

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट। 

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें