World Cup 2023: सेंटनर ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से पकड़ा हशमतुल्लाह का हैरतअंगेज कैच, देखें Video

Updated: Wed, Oct 18 2023 19:53 IST
Image Source: Google

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) की गेंद पर मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) को आउट करने के लिए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे है इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

पारी का 14वां ओवर करने आये गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने आखिरी गेंद तेज गति से शार्ट मिडिल और ऑफ के बीच अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को डाली। उन्होंने इस पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन चूक गए। वहीं गेंद बल्ले का टॉप एज लेते हुए स्क्वायर लेग में हवा में चली गयी। फील्डिंग कर रहे मिचेल सेंटनर ने गेंद पर नज़र रखते हुए दौड़े और सही समय पर शानदार छलांग लगाते हुए बाएं हाथ से  एक शानदार कैच पकड़ा। ये टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बेहतरीन कैच है। कप्तान शाहिदी मात्र 8(29) रन ही बना पाए। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 288 रन का स्कोर टांगा। कीवी टीम की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने 71(80), कप्तान टॉम लैथम ने 68(74) और  विल यंग ने 54(64) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। फिलिप्स और लैथम ने 144 (153) रन जोड़े। अफगानिस्तान की तरफ से नवीन-उल-हक और अजमतुल्लाह उमरजई ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए।  मुजीब उर रहमान और राशिद खान एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट। 

Also Read: Live Score

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें