World Cup 2023: मोहम्मद शमी ने बरपाया अपना कहर, दो गेंदों में दो विकेट लेकर कीवी टीम को दिए झटके, देखें वीडियो
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर अपनी क्लास दिखाई। शमी को आज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। इस मैच में न्यूज़ीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 273 के स्कोर पर ढेर हो गयी।
पारी का 48वां ओवर करने आये अनुभवी शमी ने चौथी गेंद अराउंड द विकेट से यॉर्कर डालते हुए मिचेल सेंटनर को 1(2) रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। शमी ने इसके बाद 5वीं गेंद फुल डाली। मैट हेनरी ने इस पर ड्राइव लगाने की कोशिश की लेकिन पूरी तरह से चूक गए। गेंद ने लेग स्टंप को उड़ा दिया और हेनरी गोल्डन डक पर आउट हो गए। दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज शमी ने कीवी टीम के खिलाफ 10 ओवर में 54 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किये। इसी के साथ वो वर्ल्ड कप में 2 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। इससे पहले उन्होंने 2019 के वर्ल्ड कप में 5 विकेट चटकाए थे।
न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल ने बनाये। उन्होंने 130(127) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए। उनके अलावा रचिन रवींद्र ने 75 (87) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। इन दोनों ने ने तीसरे विकेट के लिए 159 (152) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। शमी के अलावा कुलदीप यादव 2 विकेट लेने में सफल रहे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खाते में एक-एक विकेट गया।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
Also Read: Live Score
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।