World Cup 2023: वार्म अप मैच में DLS नियम के तहत न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया

Updated: Mon, Oct 02 2023 23:02 IST
Image Source: Google

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 7वें वार्म-अप मैच मैच में न्यूज़ीलैंड ने DLS नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे (Devon Conway) और टॉम लैथम (Tom Latham) ने अर्धशतक जड़े। वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। 

न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 321 रन का स्कोर बनाया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेवोन कॉनवे ने बनाये। उन्होंने 73 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 78 रन की पारी खेली। इसके बाद  रिटायर्ड हर्ट हो गए। टॉम लैथम ने 56 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 40 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लुंगी एनगिडी और मार्को यानसेन ने हासिल किये। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका का स्कोर जब 37 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन था तभी बारिश आ गयी इसके बाद DLS नियम के तहत कीवी टीम को 7 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। क्विंटन डी कॉक 89 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाकर नाबाद रहे। रासी वैन डेर डुसेन 56 गेंद में 9 चौको की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए। मिचेल सेंटनर और ईश सोढ़ी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

न्यूज़ीलैंड की टीम: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी। 

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका की टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज़ शम्सी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें