World Cup 2023: पाकिस्तान श्रीलंका के मैच में हुए रिकॉर्ड्स की बारिश, रिजवान और शफीक ने रचा इतिहास

Updated: Tue, Oct 10 2023 23:22 IST
Image Source: Google

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आठवें मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। इस हाई स्कोरिंग मैच में कई रिकार्ड्स बने। तो हम आपको उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे है। श्रीलंका की तरफ से  कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने शतक लगाए। पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान ने शतक जड़े। 

वर्ल्ड कप में हासिल किये गए सबसे बड़े लक्ष्य 

345, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, हैदराबाद, 2023

328 आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2011

322 बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, टॉनटन, 2019

319 बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड, नेल्सन, 2015 

313 श्रीलंका बनाम ज़िम्बाब्वे, न्यू प्लायमाउथ, 1992

यह वनडे में पाकिस्तान के लिए दूसरा सबसे बड़ा सफल लक्ष्य है और वनडे में श्रीलंका के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ा लक्ष्य है।

एक वनडे मैच में सर्वाधिक शतक

4 - पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, 1998

4 - भारत vs ऑस्ट्रेलिया, नागपुर, 2013

4 - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, हैदराबाद, 2023 (WC)

वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए हाईएस्ट स्कोर

160 - इमरान नज़ीर बनाम ज़िम्बाब्वे, किंग्स्टन, 2007

131* - मोहम्मद रिजवान बनाम श्रीलंका, हैदराबाद, 2023

119* - रमीज़ राजा बनाम न्यूज़ीलैंड, क्राइस्टचर्च, 1992

114 - आमेर सोहेल बनाम ZIM, होबार्ट, 1992

वनडे में पाकिस्तान के विकेटकीपरों का हाईएस्ट स्कोर

131* - मोहम्मद रिज़वान बनाम श्रीलंका, हैदराबाद, 2023

124 - कामरान अकमल बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिस्बेन, 2005

116* - कामरान अकमल बनाम ऑस्ट्रेलिया, अबू धाबी, 2009

115 - मोहम्मद रिजवान बनाम ऑस्ट्रेलिया, शारजाह, 2019

एक ही मैच में दोनों टीमों के लिए शतक बनाने वाले नंबर 4 वाले बल्लेबाज 

एबी डिविलियर्स (107) और ततेंदा ताइबू (107), हरारे, 2007

युवराज सिंह (150) और इयोन मोर्गन (102), कटक, 2017

श्रेयस अय्यर (103) और रॉस टेलर (109*), हैमिल्टन, 2020

आरोन जोन्स (123) और कैलम मैकलियोड (117), एबरडीन, 2022

सदीरा समरविक्रमा (108), मोहम्मद रिजवान (131*), हैदराबाद, 2023

वर्ल्ड कप में बिना किसी हार के किसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत

8 - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका

7 - भारत बनाम पाकिस्तान

Also Read: Live Score

6 - वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें