आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 27वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के शतक और डेविड वॉर्नर के अर्धशतक की मदद से न्यूज़ीलैंड को 5 रन से हरा दिया। कीवी टीम की तरफ से रचिन रविंद्र ने शतक और जिमी नीशम ने अर्धशतक लगाया था। हालांकि टीम को हार झेलनी पड़ी। ये न्यूज़ीलैंड की लगातार दूसरी हार है। 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवरों में 388 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रैविस हेड ने बनाये। उन्होंने 67 गेंद में 10 चौको और 7 छक्कों की मदद से 109 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 65 गेंद में 5 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 81 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

Advertisement

इन दोनों ने 175 (117) रन की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को तेजतर्रार शुरुआत दी। इन दोनों के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 41(24), जोश इंग्लिस ने 38(28) और कप्तान पैट कमिंस ने 37(14) रन की पारियां खेली। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स ने हासिल किये। मिचेल सेंटनर के खाते में 2 विकेट गए। एक-एक विकेट मैट हेनरी और जिमी नीशम को मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 383 रन ही बना पायी। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन रचिन रविंद्र ने बनाये। उन्होंने 89 गेंद में 9 चौको और 5 छक्कों की मदद से 116 रन की शतकीय पारी खेली। जिमी नीशम ने 39 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। डेरिल मिचेल ने 51 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मिचेल और रचिन ने 96 (86) रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट एडम ज़ाम्पा को मिले। 2-2 विकेट कप्तान कमिंस और जोश हेज़लवुड के खाते में गए। ग्लेन मैक्सवेल को एक विकेट मिला। 

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट। 

Also Read: Live Score

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड। 

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार