World Cup 2023: इंग्लैंड की जीत में चमके टॉप्ले और मोईन अली, वार्म अप मैच में बांग्लादेश को 4 विकेट से दी मात

Updated: Mon, Oct 02 2023 23:10 IST
World Cup 2023: इंग्लैंड की जीत में चमके टॉप्ले और मोईन अली, वार्म अप मैच में बांग्लादेश को 4 विकेट (Image Source: Google)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के छठे वार्म अप मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को रीस टॉप्ले की शानदार गेंदबाजी और मोईन अली के अर्धशतक की मदद से 4 विकेट से हरा दिया। डकवर्थ लुइस नियम के तहत इंग्लैंड को जीत के लिए 37 ओवर में 197 रन का लक्ष्य मिला। बांग्लादेश का स्कोर जब 30 ओवर में 5 विकेट खोकर 156 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया। इसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो यह 37-37 ओवर का हो गया।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 188 रन का स्कोर बनाया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन मेहदी हसन मिराज ने बनाये। उन्होंने 89 गेंद में 10 चौको की मदद से 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा तंजीद हसन ने 44 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट रीस टॉप्ले को मिले। 2-2 विकेट डेविड विली और आदिल रशीद लेने में सफल रहे। सैम करन और मार्क वुड के खाते में एक-एक विकेट गया। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 24.1 ओवर 6 विकेट खोकर 197 रन बनाकर जीतकर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोईन अली ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 2 चौको और 6 छक्कों की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 21 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने लिए। एक-एक विकेट तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम और नसुम अहमद ने लिए। 

बांग्लादेश की टीम: तंजीद हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान। 

Also Read: Live Score

इंग्लैंड की टीम: डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, आदिल राशिद, रीस टॉप्ले, मार्क वुड, गस एटकिंसन, क्रिस वोक्स। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें