World Cup 2023: इस पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए दिया बड़ा बयान, कहा- उन्होंने ड्रेसिंग रूम को बहुत सुरक्षित बना दिया है

Updated: Mon, Nov 13 2023 19:15 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड कप 2023 में बतौर कप्तान और बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटर्स उनकी तारीफ कर रहे है। अब इस लिस्ट में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम भी शामिल हो गया है। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने रोहित की कप्तानी की तारीफ की और सुझाव दिया कि भारतीय कप्तान ड्रेसिंग रूम को सुरक्षित बना दिया है। 

गंभीर ने कहा कि, "2019 से 2023 तक कुछ भी नहीं बदला है। 2019 में बहुत सारे बदलाव हुए हैं, जबकि 2023 में सबसे कम बदलाव देखने को मिले हैं। एक अच्छा कप्तान और नेता आपको सुरक्षा देता है, जिससे ड्रेसिंग रूम न केवल उसके लिए बल्कि अन्य 14 खिलाड़ियों के लिए भी सुरक्षित हो जाता है। और रोहित शर्मा ने वो कर दिखाया। इसीलिए उन्होंने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं; जब उन्होंने सभी इंटरनेशनल गेम्स खेलना शुरू किया तो उनका जीत का रेश्यो शानदार रहा है। 

उन्होंने आगे कहा कि, "यदि आप आँकड़ों और ट्रॉफियों पर ध्यान दें, तो वह सभी चीजों पर काम किया है। हालांकि सबसे अहम बात ये है कि उन्होंने उस ड्रेसिंग रूम को बेहद सुरक्षित ड्रेसिंग रूम बना दिया है। जब कप्तान बाहर आता है और मैच के बाद अपनी प्रेजेंटेशन में कहता है कि वह अपने खिलाड़ियों पर विश्वास करता है और उन्हें लंबे समय तक मौका देता है, तो इससे आपको विश्वास होता है कि आपका कप्तान आपका कितना समर्थन कर रहा है। एक लीडर के रूप में रोहित शर्मा के बीच भारत के लिए पहले कप्तानी कर चुके कुछ अन्य कप्तानों की तुलना में यही अंतर है।" 

भारतीय टीम की बात की जाये तो वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है उन्होंने लीग मैचों के सभी 9 मैचों में जीत हासिल की है। पहले सेमीफाइनल में उनका मुकाबला न्यूज़ीलैंड से 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में होगा। 

Also Read: Live Score

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें