World Cup 2023: युवराज ने की गिल की तारीफ, कहा- उनमें इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की है क्षमता

Updated: Sun, Oct 01 2023 17:30 IST
World Cup 2023: युवराज ने की गिल की तारीफ, कहा- उनमें इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की है क् (Image Source: Google)

युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। वहीं उनके इस शानदार प्रदर्शन की तारीफ हर कोई कर रहा है। ऐसे में हर कोई उम्मीद कर रहा है कि वो आगामी वर्ल्ड कप 2023 में भी बल्ले से अपनी छाप छोड़ेंगे। अब हाल ही में उनकी तारीफ पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने की है। उनका कहना है कि इस युवा स्टार में इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की क्षमता है। 

युवराज सिंह ने कहा कि, "शुभमन गिल में इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की क्षमता है। वो कड़ी मेहनत करते है, जब वो 19-20 साल के थे तब से उनका रवैया हमेशा ऐसा ही रहा है। वह बचपन से ही एक सामान्य व्यक्ति की तुलना में चार गुना अधिक मेहनत करते है। मैंने उनके साथ जो भी काम किया है, वह इस युग के खिलाड़ी हो सकते हैं। उन्होंने (गिल) एक टेस्ट मैच में 91 रन बनाए थे, जिसे भारत ने जीता था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर भी दो अर्द्धशतक बनाए, जो मुझे नहीं पता कि कितने खिलाड़ियों ने किया है। मुझे यकीन है कि वह ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के साथ-साथ इंग्लैंड में भी रन बनाएंगे।"

दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल वनडे में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर काबिज है। उन्होंने 20 मैच में 72.35 के शानदार औसत की मदद से 1230 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 208 रन रहा है। ऐसे में भारतीय टीम को 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में उनसे काफी उम्मीदें है। भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम चेन्नई में खेलेगी। 

Also Read: Live Score

भारत का वर्ल्ड कप स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें