World Cup 2023: बांग्लादेश को हराकर पॉइंट्स टेबल में इस स्थान पर पहुंची साउथ अफ्रीका, जानें सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

Updated: Tue, Oct 24 2023 22:52 IST
Image Source: Google

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने शानदार मैच जिताऊ पारियां खेली। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में भारत के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। वहीं बांग्लादेश की टीम सबसे निचले पायदान (10वें) पर आ गयी है। वहीं क्विंटन डी कॉक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर आ गए है। 

साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अभी तक 5 मैच खेले है जिसमें से उन्होंने 4 मैच जीते है जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है और वो पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका के इस समय 8 पॉइंट्स है और उनका नेट रनरेट +2.370 है। बांग्लादेश की बात की जाए तो उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक 5 मैच खेले है जिसमें से उन्होंने 4 में हार और एक में जीत मिली है। वो 2 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है और उनका नेट रनरेट -1.253 है। भारत 5 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। उनके 10 पॉइंट्स है और नेट रनरेट +1.353 है। 

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो डी कॉक टॉप पर है। उन्होंने 5 मैचों में 81.40 के शानदार औसत की मदद से 407 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक जड़े है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 174 रन हैं जो बांग्लादेश के खिलाफ आया है। वहीं 5 मैचों में 354 रनों के साथ भारत के विराट कोहली टॉप पर काबिज है। उन्होंने 118 के बेहतरीन औसत से एक शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े है। तीसरे स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी जगह बनाई है। उन्होंने 5 मैचों में 62.20 के औसत से 311 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। 

Also Read: Live Score

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में न्यूज़ीलैंड के मिचेल सेंटनर टॉप पर है। उन्होंने 5 मैचों में 4.25 के इकॉनमी रेट से 12 विकेट चटकाए है। 5 मैचों में 11 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर है। इस दौरा उनका इकॉनमी रेट 3.80 रहा है। तीसरे स्थान पर श्रीलंका के दिलशान मधुशंका है। उन्होंने 4 मैचों में 6.13 के इकॉनमी रेट से 11 विकेट अपनी झोली में डाले है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें