World Cup 2023: तौहीद हृदोय ने बाउंड्री के पास पकड़ा रोहित शर्मा का बेहतरीन कैच, देखें Video

Updated: Thu, Oct 19 2023 20:03 IST
Image Source: Google

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद (Hasan Mahmud) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तौहीद हृदोय (Towhid Hridoy) के हाथों कैच आउट करवा दिया। रोहित 2 रन से अर्धशतक से चूक गए। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

पारी का 13वां ओवर करने आये हसन महमूद की तीसरी गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित ने छक्का मारा। हसन ने चौथी गेंद भी शार्ट और आउटसाइड ऑफ डाली। रोहित ने इस पर पुल शॉट लगाया। वहीं डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े तौहीद हृदयोय  कैच लपका। रोहित ने 40 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 256 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन लिटन दास ने बनाये। उन्होंने 82 गेंद में 7 चौको की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। तंजीद हसन ने 43 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 (88) रन की साझेदारी निभाई। 

उनके अलावा महमुदुल्लाह ने 36 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। मुश्फिकुर रहीम ने 46 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्म्मद सिराज ने लिए। एक-एक विकेट शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को मिला। 

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम। 

Also Read: Live Score

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें