वर्ल्ड कप ट्रॉफी 19 जुलाई को आएगी इंडिया
दुबई,नई दिल्ली, 4 जुलाई (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्राफी 19 से 23 जुलाई के बीच भारत में रहेगी। इसका एलान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने किया है। इस ट्राफी को इस वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले सभी देशों में ले जाया जाएगा। ट्राफी सबसे श्रीलंका दौरे पर ले जायी जाएगी। इसके बाद चार जुलाई को तीन दिवसीय यात्रा पर कोलंबो पहुंचेगी। वहां वर्ल्ड कप विजेता टीम के छह सदस्य मर्वन अटापट्टू, उपुल चंदाना, अरविंद डिसिल्वा, हसन तिलकरत्ने, चमिंडा वास और प्रमोदय विक्रमसिंघे इसकी अगवानी करेंगे।
श्रीलंका यात्रा के दौरान इस ट्राफी को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसे श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह जुलाई को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले एकदिवसीय मैच के दौरान भी प्रदर्शित किया जाएगा।
ट्राफी को इसके बाद सात जुलाई को वापस दुबई ले जाया जाएगा और फिर यह 19 जुलाई से भारत के पांच दिन की यात्रा पर आएगी। भारत में यह ट्राफी 23 जुलाई तक रहेगी। भारत अभी मौजूदा चैंपियन है और वह 15 फरवरी को एडिलेड में 1992 के विश्व चैंपियन पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2015 का उद्घाटन मैच खेलेगा।
कहां-कहां जाएगी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी
04-06 जुलाई - श्रीलंका
19-23 जुलाई - भारत
25-26 जुलाई - बांग्लादेश
18-28 अगस्त - यूनाइटेड किंगडम
30 अगस्त - स्कॉटलैंड
02-03 सितम्बर - आयरलैंड
11-13 सितम्बर - पाकिस्तान
16 सितंबर - अफगानिस्तान
25-27 सितम्बर - दक्षिण अफ्रीका
2 अक्टूबर - जिम्बाब्वे
09-11 अक्टूबर - संयुक्त अरब अमीरात
16 अक्टूबर - जमैका
17 अक्टूबर - बारबाडोस
6 नवम्बर से - ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप