Updated WTC Points Table : फाइनल अब टीम इंडिया से दूर नहीं, ऑस्ट्रेलिया की जीत ने बनाया राह को आसान

Updated: Thu, Dec 29 2022 12:46 IST
Image Source: Google

WTC Points Table 2022 :ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 182 के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच भी अफ्रीका हार जाता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की एंट्री लगभग पक्की हो जाएगी क्योंकि फिर भारत को ऑस्ट्रेलिया को घर पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में किसी भी अंतर से सिर्फ हराना होगा।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मैच में हारने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को तगड़ा झटका लगा है। इस समय अगर अंक तालिका की बात करें तो दूसरे टेस्ट में हारकर अफ्रीकी टीम 50 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर लुढ़क गई है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ अपनी स्थिति पहले स्थान पर और मज़बूत कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में 132 अंक और 78.57 जीत प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर काबिज है। 

अगर दूसरे स्थान पर काबिज भारत की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम ने भी फाइनल की तरफ अपनी राह को और आसान बना लिया है और दूसरे स्थान पर भारत की स्थिति अब औऱ भी मजबूत हो गई है। इस समय भारत 58.93 अंक प्रतिशत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

भारत के बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है जिसके 53.33 प्रतिशत अंक हैं और अब फाइनल की रेस में श्रीलंका भारत को टक्कर दे सकता है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के अलावा बाकी की टीमें फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं और अगर दक्षिण अफ्रीका तीसरा टेस्ट हारा तो वो भी इस रेस से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में अब भारतीय फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि किसी तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरा टेस्ट भी जीतकर अफ्रीकी टीम का सूपड़ा साफ कर दे।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका की सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैच जीतने हैं और यही सीरीज हमें बताएगी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी क्योंकि इस समय अंक तालिका की स्थिति देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल का टिकट लगभग हासिल कर लिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें