ICC ने की घोषणा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम को मिलेंगे 11.71 करोड़
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून (शुक्रवार) से साउथम्पटन के मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टेस्ट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में जीतने वाली टीम को टीम को 1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 11.71 करोड़ रुपये मिलेंगे। आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने सोमवार (14 जून) को इसका ऐलान किया।
ज्योफ एलार्डिस ने बताया कि फाइनल में हारने वाली टीम को 8 लाख डॉलर यानी करीब 5.85 करोड़ रुपये मिलेंगे और अगर मुकाबला ड्रॉ होता है तो प्राइज में मिलने वाले पैसों को दोनों टीमों के बीच आधा-आधा बांट दिया जाएगा।
इसके अलावा जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के तौर पर टेस्ट गदा (Test Mace) मिलेगा। पहले हर साल अप्रैल में टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 रहने वाली टीम को यह गदा दिया जाता था।
बता दें कि भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। भारत ने फाइनल की तैयारियों के लिए हाल ही में तीन दिवसीय इन्ट्रा स्कॉवड मुकाबला खेला था। जबकि न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली है, जिसमें उसने 1-0 से शानदार जीत हासिल की।