पूर्व SRH कोच टॉम मूडी बोले, रोहित शर्मा और ये खिलाड़ी है दुनिया के बेस्ट टी-20 बल्लेबाज

Updated: Sun, Apr 05 2020 10:40 IST
Twitter

नई दिल्ली, 5 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी का मानना है कि डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज हैं।

मूडी से जब टी-20 में बेस्ट सलामी बल्लेबाज के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपने ट्विटर लिखा, " बहुत मुश्किल है। लेकिन मैं डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा का नाम लूंगा।"

कोरोनावायरस के कारण अधिकतर देशों में लॉकडाउन होने से क्रिकेटर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ समय बिता रहे हैं और उनके सवालों के जवाब दे रहे हैं। इस दौरान वे लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं।

बता दें कि इस साल मूडी को हटाकर हैदराबाद ने इंग्लैंड के पूर्व कोच ट्रेवर बेेलिस को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें