WPL 2023: एलिसा हीली ने खेली 96 रनों की तूफानी पारी, यूपी वारियर्स ने RCB को 10 विकेट से रौंदा

Updated: Fri, Mar 10 2023 22:33 IST
Image Source: Google

वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के 8वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को यूपी वारियर्स के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ये टूर्नामेंट में उनकी चौथी हार है और वो अभी भी पहली जीत की तलाश में है। इस मैच में  बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

पारी की शुरुआत करने मंधाना और सोफी डिवाइन आयी। हालाँकि मंधाना ने एक बार फिर निराश किया और 6 गेंद में 4 रन बनाकर राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर आउट हो गयी। वहीं आरसीबी 19.3 ओवर में 138 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एलिस पेरी ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 6  चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा सोफी डिवाइन ने 24 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन का योगदान दिया। यूपी की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट सोफी एक्लेस्टोन ने लिए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 3 और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक विकेट लिया। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वारियर्स की टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान एलिसा हीली और देविका वैद्य आयी। दोनों ने नाबाद 139 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 13 ओवर में जीत दिला दी। इस साझेदारी में हीली काफी आक्रामक रही। उन्होंने 47 गेंद में 18 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 96 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली ये इस टूर्नामेंट का किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया हाईएस्ट स्कोर है। वहीं देविका ने 31 गेंद में 5 चौको की मदद से 36 रन की पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें