WPL 2024: फाइनल में कैच लेने के बाद इस वजह से अपने ही टीम के गेंदबाज पर भड़की कप्तान मंधाना, देखें Video
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आशा सोभना (Asha Sobhana) की गेंद पर कैच लेते हुए उन पर ही चिल्लाती हुई नजर आयी। दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 113 के स्कोर पर ढेर हो गयी। दिल्ली की टीम का एक समय स्कोर 7 ओवर में बिना विकेट खोये 64 रन था। इसके बाद पूरी टीम 49 रन बनाकर सिमट गयी।
14वें ओवर की तीसरी गेंद के दौरान आशा सोभना ने जेस जोनासेन ने फ्लाइट गेंद फेंकी। जोनासेन ने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए कवर के क्षेत्र में चली गयी। वहां तैनात स्मृति मंधाना की नजर गेंद पर थी क्योंकि यह उनका कैच था। हालाँकि, आशा शोभना दौड़कर आईं और कप्तान से टकराने वाली थीं, लेकिन आखिरी मूमेंट में बच गईं। जैसे ही कप्तान ने कैच लिया, वह गेंदबाज पर भड़क गईं। मंधाना गेंदबाज पर भड़क गईं और उन्होंने आशा को इशारा किया कि यह उनका कैच है और उन्हें कैच छोड़ना चाहिए था। आरसीबी की कप्तान को इस तरह शायद ही पहले कभी इस गुस्से में देखा गया हो।
दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा ने बनाये। उन्होंने 27 गेंद का सामना करते हुए 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली। कप्तान मेग लैनिंग ने 23 गेंद में 3 चौको की मदद से 23 रन का योगदान दिया। शेफाली और लैनिंग ने पहले विकेट के लिए 64 (43) रन की साझेदारी की। हालांकि अन्य कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट श्रेयंका पाटिल को मिले। 3 विकेट सोफी मोलिनेक्स ने हासिल किये। आशा शोभना 2 विकेट लेने में सफल रही। तीनों ही गेंदबाज स्पिनर है।
DC वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजाने कैप, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मिन्नू मणि।
Also Read: Live Score
RCB वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिस पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, दिशा कसाट, रेणुका ठाकुर सिंह।