WPL ऑक्शन के बाद, ये है सभी 5 टीमों का 18 सदस्यीय स्कवॉड

Updated: Sat, Dec 09 2023 18:39 IST
Image Source: Google

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का ऑक्शन समाप्त हो चुका है और लगभग 3 घंटे तक चले इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी जबकि कई खिलाड़ी अनलक्की रहे क्योंकि उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। नीलामी में कुल 165 क्रिकेटरों पर बोली लगी। 165 खिलाड़ियों में से 104 भारतीय और 61 विदेशी खिलाड़ी (14 देशों से) थे, जिनमें से 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से थे।

पांच अलग-अलग टीमों में अधिकतम 30 स्लॉट उपलब्ध थे, जिनमें नौ स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए थे। इस नीलामी के बाद सभी टीमों का स्कवॉड पूरा हो चुका है तो चलिए आपको सभी 5 टीमों के 18 सदस्यीय स्कवॉड के बारे में बताते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), जेस जोनसेन, मारिज़ैन कैप, एलिस कैप्सी, लॉरा हैरिस, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, पूनम यादव, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया, मिन्नू मणि, स्नेहा दीप्ति, तितास साधु , एनाबेल सदरलैंड, अपर्णा मंडल, अश्वनी कश्यप।

मुंबई इंडियंस: अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काज़ी, इसाबेल वोंग, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्रकर, प्रियंका बाला, साइका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनम इस्माइल, एस संजना, अमनदीप कौर, फातिमा जाफ़र, कीर्तन बालाकृष्णन, अमनजोत कौर।

रॉयल चैलेंजर्स: आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, हीदर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहैम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, एस मेघना , सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स।

गुजरात जायंट्स: एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, तृषा पूजिता, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, लॉरेन चीटल, कैथरीन ब्राइस , मन्नत कश्यप, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान।

Also Read: Live Score

यूपी वारियर्स: एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, डैनी व्याट, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकोर, पूनम खेमनार, गौहर सुल्ताना।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें