VIDEO: ऋचा घोष ने दिलाई एमएस धोनी की याद, छक्का मारकर फिनिश किया मैच
Richa Ghosh Turns MS Dhoni WPL Match: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का आगाज़ हो चुका है। इस सीजन के पहले मैच में शुक्रवार (14 फरवरी) को वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना गुजरात जायंट्स से हुआ जिसमें स्मृति मंधाना की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत में एलिस पेरी और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष ने अहम भूमिका निभाई। पेरी ने 34 गेंदों में 57 रन ( 6 चौके औऱ 2 छक्के) और प्लेयर ऑफ द मैच रही ऋचा ने 27 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के जड़े। इसके अलावा कनिका आहूजा ने 13 गेंदों में नाबाद 30 रन जोड़े। ऋचा और कनिका की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 93 रन की अटूट साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिलाई।
ऋचा ने अपनी पारी से फैंस को चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद भी दिला दी। ऋचा ने धोनी के स्टाइल में छक्का लगाकर मैच फिनिश किया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 5 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें कप्तान एश्ले गार्डनर ने 37 गेंदों में तीन चौकों औऱ 8 छक्कों की बदौलत नाबाद 79 रन औऱ बैथ मूनी ने 42 गेदों में 56 रन (8 चौके) की पारी खेली। बेंगलुरु के लिए रेणुका सिंह ने 2 विकेट, कनिका आहूजा, प्रेमा रावत औऱ जॉर्जिया वेयरहैम ने 1-1 विकेट लिया। पहली पारी के बाद ऐसा लग रहा था कि गुजरात ये मैच जीत जाएगा लेकिन आरसीबी की वुमेंस टीम के इरादे कुछ और ही थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरू टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 14 रन के कुल स्कोर तक ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट गई। लेकिन पेरी और ऋचा के दम पर टीम ने 18.3 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। ये इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है।