WPL 2026: राधा यादव-ऋचा घोष ने खेली तूफानी पारी,RCB ने गुजरात को दिया 183 रनों का लक्ष्य
राधा यादव (Radha Yadav) की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने शुक्रवार (16 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में WPL 2026 के मुकाबले में गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी की शुरूआत खराब रही और 43 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। ग्रैस हैरिस (17), कप्तान स्मृति मंधाना (5), दयालन हेमलता (4) और गौतमी नाइक (9)सस्ते में पवेलियन लौट गई।इसके बाद राधा ने ऋचा घोष के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए 66 गेंदों में 105 रन की तूफानी साझेदारी की।
टॉप स्कोरर रही राधा ने 47 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं ऋचा ने 28 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 44 रन और नादिन डी क्लर्क ने 12 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत आरसीबी ने 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।
गुजरात के लिए सोफी डिवाइन ने 3 विकेट, केशवी गौतम ने 2 विकेट, रेणुका सिंह ठाकुर और जॉर्जिया वेयरहैम ने 1-1 विकेट लिया।
टीमें इस प्रकार हैं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (डब्ल्यू), राधा यादव, नादीन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल
Also Read: LIVE Cricket Score
गुजरात जायंट्स महिला (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एशले गार्डनर (कप्तान), शिवानी सिंह, जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवेर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर