WPL में बड़ा बदलाव: अब पूरी तरह गिरनी होगी बेल्स, दिल्ली-मुंबई मैच के विवाद के बाद नया नियम लागू

Updated: Mon, Feb 17 2025 20:57 IST
Image Source: Google

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के बाद मचे बवाल के चलते WPL ने रन-आउट और स्टंपिंग के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है। ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, अब किसी बल्लेबाज को आउट तभी माना जाएगा जब LED बेल्स पूरी तरह से स्टंप्स से अलग हो जाएं। पहले नियम ये था कि जैसे ही बेल्स जलती थीं, विकेट को गिरा हुआ मान लिया जाता था

WPL 2025 के नए नियमों के मुताबिक, LED बेल्स के मामले में आउट देने का सही वक्त वो माना जाएगा जब पहली बार बेल्स जलें और फिर अगले फ्रेम में बेल्स पूरी तरह से स्टंप्स से अलग हो चुकी हों।

रिपोर्ट के अनुसार, ये बदलाव इसलिए किया गया क्योंकि हाल ही में इस्तेमाल की गई LED बेल्स हल्की सी हलचल से भी जलने लगी थीं। कई बार तो ऐसा हुआ कि एक साइड की बेल अपनी जगह पर ही थी, लेकिन फिर भी लाइट जल गई, जिससे गलतफहमी की स्थिति बन गई।

दिल्ली-मुंबई मैच के दौरान तीसरे अंपायर गायत्री वेणुगोपालन ने इसी नए नियम के आधार पर फैसला सुनाया, जिससे विवाद छिड़ गया। दिलचस्प बात ये है कि मैच से पहले टीवी अंपायर्स को इस बदलाव की जानकारी दे दी गई थी, लेकिन दोनों टीमों को इसके बारे में मैच के अगले दिन बताया गया।

अब देखना होगा कि इस नए नियम से आगे के मैचों में कितना फर्क पड़ता है!

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें