VIDEO: सोफी डिवाइन ने मारा WPL का सबसे लंबा छक्का, डगआउट में देेखने लायक था जश्न
WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर महिला टीम ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के 16वें मैच में गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। इस मैच में आरसीबी ने गुजरात को एकतरफा अंदाज़ में सिर्फ 15.3 ओवर में हरा दिया। आरसीबी के लिए इस जीत की सूत्रधार रही सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन, जिन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में 99 रनों की धुआंधार रिकॉर्ड पारी खेल डाली।
ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोफी डिवाइन का ऐसा तूफान आया जो गुजरात को अपने साथ उड़ाकर ले गया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 188 रन बनाए थे और ऐसा लग रहा था कि आरसीबी के लिए ये लक्ष्य आसान नहीं होगा लेकिन आरसीबी के सलामी बल्लेबाजों स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने इस लक्ष्य को बौना साबित करते हुए 15.3 ओवर में ही चेज़ कर दिया।
सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों में 9 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत 99 रनों की आतिशी पारी खेली और फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। अपनी पारी के दौरान वो आसानी से छक्के लगा रही थी और इन 8 में से एक छक्का तो टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का भी था। डिवाइन ने महिला प्रीमियर लीग का सबसे लंबा छक्का आरसीबी की पारी के 9वें ओवर में लगाया। तनुजा कंवर की गेंद पर डिवाइन ने क्रीज से बाहर निकलकर लॉन्ग ऑन के ऊपर से 94 मीटर लंबा छक्का मार दिया।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
डिवाइन के इस छक्के को देखकर आरसीबी के डगआउट में जश्न का माहौल था और उन्हें भी पता था कि ये कितना लंबा छक्का था। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो डिवाइन के अलावा कप्तान स्मृति मंधाना ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 37 रनोंं की शानदार पारी खेली।