ऋषभ पंत से पूछ सकते हो दोस्त हैं हम, नहीं है कोई मनमुटाव: रिद्धिमान साहा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया था। गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराने में पंत का खास योगदान था और उस मैच में शानदार 89 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। ऋषभ पंत की इस पारी के बाद रिद्धिमान साहा ने टीम इंडिया में अपने भविष्य को लेकर बातचीत की है।
न्यूज 18 के साथ हुई बातचीत के दौरान साहा ने कहा, 'आप ऋषभ पंत से पूछ सकते हैं। हमारे बीच दोस्ती का रिश्ता है। हम दोनों ही एक दूसरे की मदद करते हैं चाहे जो भी प्लेइंग 11 में जगह बनाए। हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं है। मैं इसे ऐसा नहीं देखता हूं कि कौन नंबर एक है और कौन नबंर दो जो अच्छा करेगा टीम में उसे मौका मिलेगा।'
साहा ने आगे कहा, 'मैं अपना काम करता रहूंगा। सिलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है, यह मैनेजमेंट पर निर्भर करता है।' वहीं साहा ने पंत की विकेटकीपिंग पर उठ रहे सवालों पर भी जवाब दिया है। साहा ने कहा, 'कोई भी पहली कक्षा में बीजगणित नहीं सीखता। आप हमेशा एक-एक कदम आगे बढ़ते हैं। पंत अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहा है और निश्चित रूप से वह विकेटकीपिंग में सुधार करेगा।'
बता दें कि टीम इंडिया को 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ भारत में ही टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मैनेजमेंट पंत पर अपना भरोसा बनाए रखता है या फिर उनकी जगह पहले टेस्ट मैच में साहा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है।