India vs England: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जैक क्रॉली भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हुए

Updated: Thu, Feb 04 2021 13:18 IST
England Cricketer Zak Crawley, Photo Credit: AFP

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। युवा बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) दाएं हाथ के कलाई की चोट के कारण पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। क्रॉली मंगलावर को ड्रसिंग रूम से मैदान में जाते हुए मार्बल के फर्स पर फिसल गए थे। जिसके कारण वह बुधवार को टीम की प्रैक्टिस में शामिल नहीं हुए थे।   

स्कैन के रिजल्ट के अनुसार क्रॉली के जॉइंट को नुकसान हुआ, जिससे उनके हाथ में सूजन आ गई है। 

क्रॉली के चोटिल होकर बाहर होने के बाद इंग्लैंड टीम के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि नंबर 3 पर बल्लेबाजी कौन करेगा। क्रॉली ने रोरी बर्न्स के गैरमौजूदगी के कारण श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में ओपनर की भूमिका निभाई थी, जिसमें वह 4 पारियों में सिर्फ 35 रन बना पाए थे। 

कंधे से की चोट से उभर चुके ओली पोप की टीम में वापसी हो गई है और पहले टेस्ट के प्लेइंग XI में उन्हें जगह मिलना लगभग तय है। 

भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 5 फरवरी से चन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसकी शुरूआत भारतयी समय अनुसार सुबह 9.30 पर होगा। दूसरा टेस्ट मैच भी 13 फरवरी से इस मैदान पर ही होगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें