Women’s T20 World Cup: 5 रिकॉर्ड जो सकते हैं टूट, रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकती हैं एलिसे पेरी

Updated: Fri, Feb 10 2023 12:10 IST
Ellyse Perry and Rohit Sharma

ICC Women's T20 WC 2023: आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से होने वाला है। इस बड़े टूर्नामेंट में 10 टीमें वर्ल्ड कप के खिताब के लिए भिड़ती नजर आएगी। इसी बीच कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे भी। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे जो वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में टूट सकते हैं।

1000 Runs: टी20 वुमेंस वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की स्टार बल्लेबाज़ सूजी बेट्स (Suzie Bates) 1000 रनों का आंकड़ा सबसे पहले छू सकती है। अब तक सूजी बेट्स के नाम वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में कुल 929 रन दर्ज हैं। ऐसे में वह पहली महिला खिलाड़ी बन सकती हैं, जो यहां 1000 रन पूरे करें। सूजी बेट्स के अलावा स्टेफनी टेलर (Stafanie Taylor) इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 29 मैचों में कुल 881 रन बना लिये हैं।

Most matches: ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिसे पेरी के पास टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड हो सकता है। एलिसे पेरी टी20 वर्ल्ड कप में 36 मुकाबले खेल चुकी है। उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा मौजूद हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 39 मैच खेले हैं। ऐसे में पेरी के पास हिटमैन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।

Most matches as captain: ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन मेग लैनिंग (Meg Lanning) बतौर कप्तान वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। यह रिकॉर्ड अब तक इंग्लिश कैप्टन चार्लोट एडवर्ड्स के नाम है, जिन्होंने 2009-2016 तक इंग्लैंड का वुमेंस वर्ल्ड कप के 24 मुकाबलों में नेतृत्व किया। लैनिंग ने भी अब तक टी20 वर्ल्ड कप के 24 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई की है।

Most matches: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी एक रिकॉर्ड अपने नाम करने के बेहद करीब हैं। दरअसल, हरमनप्रीत कौर ने अब तक 146 टी20 मुकाबले खेले हैं। वह पुरुष और महिला क्रिकेटरों में ऐसी पहली खिलाड़ी बन सकती हैं, जिन्होंने 150 टी20 मुकाबले सबसे पहले पूरे किये हो। इस मामले में अब सिर्फ रोहित शर्मा ही उनसे आगे हैं। हिटमैन 148 टी20 मैच खेल चुके हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Most wickets: ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिसे पेरी के पास वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।  अब तक Anya Shrubsole के नाम यह रिकॉर्ड हैं जिन्होंने 27 मैचों में 41 विकेट झटके हैं। पेरी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में कुल 37 विकेट चटका चुकी है, ऐसे में वह अब यह रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें