WTC Final 2025: पैट कमिंस ने लॉर्ड्स में झटके 6 विकेट और पूरे किए 300 टेस्ट विकेट, तोड़े कई रिकॉर्ड्स एक साथ
पैट कमिंस ने लॉर्ड्स में गेंद से कहर बरपाते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी। उन्होंने सिर्फ 28 रन देकर 6 विकेट झटके और एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। ये प्रदर्शन ना सिर्फ मैच का टर्निंग पॉइंट बन सकता है, बल्कि कई दिग्गजों के रिकॉर्ड भी टूट गए।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका पर कहर ढा दिया। दूसरे दिन उन्होंने सिर्फ 28 रन देकर 6 विकेट झटके और साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 138 रन पर समेट दिया।
कमिंस ने वियान मुल्डर को पहले दिन आउट किया था, लेकिन असली धमाका दूसरे दिन हुआ। उन्होंने कप्तान टेम्बा बावुमा (36) को आउट कर शुरुआत की, फिर एक ही ओवर में काइल वेरेन (13) और मार्को जानसेन (0) को चलता किया। इसके बाद डेविड बेडिंघम को भी विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया और पांच विकेट पूरे किए। कमिंस यही नहीं रुके, उन्होंने आखिरी विकेट कागिसो रबाडा (1) को आउट कर साउथ अफ्रीका की पारी का काम तमाम कर दिया। इस स्पेल के साथ उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ दिए।
ICC फाइनल में सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर – Kallis का रिकॉर्ड टूटा
कमिंस ने WTC फाइनल में 6/28 के आंकड़े के साथ आईसीसी फाइनल्स में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस के नाम था, जिन्होंने 1998 की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 5/30 लिए थे। कमिंस का ये स्पेल अब ICC फाइनल्स का सबसे घातक स्पेल बन गया है।
WTC फाइनल्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
कमिंस ने इस मैच में 6 विकेट लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स (2021 और 2025) के कुल तीन पारियों में 10 विकेट पूरे कर लिए। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के मोहम्मद शमी के नाम था, जिन्होंने दो फाइनल्स में कुल 8 विकेट लिए थे। अब कमिंस WTC फाइनल्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन चुके हैं।
WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट
इस फाइनल के साथ ही कमिंस ने WTC 2023-25 साइकिल में 79 विकेट पूरे कर लिए, जो किसी भी गेंदबाज़ से ज्यादा हैं। उनके बाद हैं जसप्रीत बुमराह (77 विकेट) और मिशेल स्टार्क (74 विकेट)। यह आंकड़ा दिखाता है कि इस पूरी WTC साइकिल में कमिंस सबसे ज़्यादा प्रभावशाली गेंदबाज़ रहे हैं।
WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) – 79*
- जसप्रीत बुमराह (भारत) – 77
- मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) – 74
- नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया) – 66
- रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 63
WTC 2023-25 में सबसे ज़्यादा 5 विकेट हॉल
कमिंस अब इस WTC साइकिल में सबसे ज़्यादा बार (6 बार) पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं। उनके बाद नॉमान अली, बुमराह और रविचंद्रन अश्विन हैं, जिनके नाम 5-5 बार फाइव विकेट हॉल दर्ज हैं। यह आंकड़ा बताता है कि उन्होंने हर बड़े मौके पर टीम को ब्रेकथ्रू दिलाया।
WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज़
- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) – 6
- नोमान अली (पाकिस्तान) – 5
- जसप्रीत बुमराह (भारत) – 5
- रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 5
टेस्ट करियर में पूरे हुए 300 विकेट
साउथ अफ्रीका की पारी का आखिरी विकेट कागिसो रबाडा कमिंस के लिए बेहद खास था। यही उनका 300वां टेस्ट विकेट बना। 31 साल की उम्र में ये आंकड़ा पार करना किसी भी तेज़ गेंदबाज़ के लिए बड़ी उपलब्धि है। अब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 300+ विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज़ बन चुके हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
- शेन वॉर्न – 708
- ग्लेन मैक्ग्राथ – 563
- नाथन लायन – 553
- मिशेल स्टार्क – 384
- डेनिस लिली – 355
- मिशेल जॉनसन – 313
- ब्रेट ली – 310
- पैट कमिंस – 300*