WTC Final: आकाश चोपड़ा ने की 4 बड़ी भविष्यवाणी, जानें क्या हैं वो और कौन सी हो सकती है सच

Updated: Sat, Jun 19 2021 09:11 IST
Image Source: Google

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथहैंपटन के 'द रोज बाउल' में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और टॉस हुए बिना ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई।

इसी बीच भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इस बड़े मुकाबले को लेकर 4 बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि अगर आज बारिश नहीं होती है और टॉस होता है तो जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी का चुनाव करेगी। आकाश ने कहा कि पहले उन्होंने कहा था कि बल्लेबाजी करनी चाहिए लेकिन अब पहले दिन बारिश के बाद पिच का मिजाज बदल जाने के बाद किसी भी टीम को पहले गेंदबाजी करनी चाहिए।

दूसरी भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी करने वाली टीम के पहले दो विकेट पहले ही घंटे में गिर जाएंगे। उन्होंने कहा कि दो से ज्यादा भी गिर जाए तो हैरान नहीं होना चाहिए लेकिन दो तो पक्के तौर पर गिर जाएंगी।

आकाश की तीसरी भविष्यवाणी बेहद मजेदार है। उन्होंने बल्लेबाजी टीम के करीब 4 बल्लेबाज विकेट के पीछे लपके जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर 60-70 ओवर का मैच हो जाता है तो बल्लेबाज विकेटकीपर को कैच दे सकते हैं या स्लिप में या फिर गली में कैच देकर आउट हो सकते हैं।

चौथी भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा कि कम से कम एक बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू जरूर होगा। आकाश ने कहा कि पैर ज्यादा चलेंगे नहीं ऐसे में एक या एक से ज्यादा बल्लेबाज LBW हो सकता है।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आकाश का तुक्का कितना सटीक बैठता है और इनमें से कौन-कौन सी सच हो सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें