WTC Final: शमी ने डाली जादुई गेंद, ऐसे किया मार्नस लाबुशेन को क्लीन बोल्ड, देखें VIDEO

Updated: Wed, Jun 07 2023 23:29 IST
WTC Final: शमी ने डाली जादुई गेंद, ऐसे किया मार्नस लाबुशेन को क्लीन बोल्ड, देखें VIDEO (Image Source: Google)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस  गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) शानदार लय में नजर आये। उन्होंने दूसरे सेशन की शुरुआत में खतरनाक दिख रहे मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को बेहतरीन गेंद डालते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। 

शमी जब लंच के बाद दूसरा और पारी का 25वां ओवर लेकर आये। उन्होंने ओवर की पहली गेंद फुल और आउटसाइड ऑफ डाली, यह हाफ वॉली गेंद थी। लाबुशेन ने इस पर ड्राइव मारने की कोशिश की लेकिन गेंद टप्पा खाके तेजी से उछली और वो गेंद को मिस कर गए। वहीं गेंद ने ऑफ स्टंप को उड़ा दिया। लाबुशेन ने 62 गेंद में 3 चौको की मदद से 26 रन बनाये। 

शमी से पहले सिराज ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया था। वहीं लंच से कुछ देर पहले शार्दुल ठाकुर ने खतरनाक दिख रहे डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया। वॉर्नर ने 60 गेंद का सामना करते हुए 8 चौको की मदद से 43 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रलिया ने पहले सेशन में 23 ओवर में 2 विकेट खोकर 73 रन बनाये थे।  

वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पिछले हफ्ते ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वालों को सम्मान देने के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए हाथ पर काली पट्टी बांधी हुई थी। खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान से पहले पीड़ितों की याद में मौन भी रखा। बीसीसीआई ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि, "टीम मौतों पर शोक व्यक्त करती है और उन सभी लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई।"

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें