WTC Final में बनाए 145 गेंदों में 23 रन, अब फैंस कर रहे हैं पुजारा को टीम से बाहर करने की मांग

Updated: Thu, Jun 24 2021 10:38 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले जा रहे वर्ल़्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम संकट में नजर आ रही है। इस महामुकाबले के आखिरी दिन टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पहले 10 ओवर के अंदर ही विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पवेलियन लौट गए।

पुजारा ने 80 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 15 रन बनाए। उनकी इस धीमी पारी के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस बड़े मैच में पुजारा ने कुल दोनों पारियों में 145 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 23 रन ही बनाए जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बाहर करने की मांग भी करने लगे हैं।

कई फैंस पुजारा की धीमी पारी से इतना भड़क उठे हैं कि वो उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं जबकि कई फैंस का कहना है कि पुजारा विदेशी परिस्थितियों में बल्लेबाज़ी नहीं कर पाते हैं और इसलिए टीम को किसी और खिलाड़ी की तरफ देखना चाहिए।

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से पुजारा को ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें