VIDEO : साउथैम्पटन में शास्त्री ने बनाया नया दोस्त, टीम इंडिया को छोड़ 'डॉगी' को कराई फील्डिंग

Updated: Wed, Jun 16 2021 13:37 IST
Image Source: Google

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने में तीन दिन से भी कम का समय बचा है। एकतरफ कीवी टीम इंग्लैंड को उसी की धरती पर धूल चटाकर बुलंद हौंसलों के साथ इस मैच में उतरेगी जबकि टीम इंडिया ने सिर्फ एक इंट्रास्कवॉड मैच के जरिए ही अपनी तैयारियों को अंज़ाम दिया है।

एकतरफ विराट कोहली की टीम प्रैक्टिस कर रही थी, तो दूसरी ओर हेड कोच रवि शास्त्री भी खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए थे। वहीं, शास्त्री इस खिताबी मुकाबले से पहले थोड़ा एंजॉय भी करते दिखाई दिए। 

सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो एक डॉगी के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस डॉगी का नाम विंस्टन है और ये  ये डॉगी साउथैंप्टन के क्यूरेटर साइमन ली का है। शास्त्री ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के बाद हमारे दोस्त विंस्टन ने खुद के लिए एक टेनिस बॉल जीती है।"

शास्त्री द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को फैंस का काफी प्यार भी मिल रहा है और देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया है। अगर इस खबर से हटकर बात करें, तो क्रिकेट फैंस को 18 तारीख का बेसब्री से इंतजार है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें