WTC फाइनल: शार्दुल ने ओवल में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Fri, Jun 09 2023 19:16 IST
WTC फाइनल: शार्दुल ने ओवल में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड की बराबरी की (Image Source: Google)

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान ओवल में अपना लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का बड़े ही बेहतरीन ढंग से सामना किया। अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली। 

 शार्दुल ने 109 गेंद का सामना करते हुए 6 चौको की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले शार्दुल ने 2021 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो अर्द्धशतक बनाये थे। इस तरह से उन्होंने इस मैदान पर तीन अर्धशतक लगा दिए।  इस मैदान पर ये कारनामा डॉन ब्रैडमैन (1930-34) और एलन बॉर्डर (1985-89) ने किया था। 

शार्दुल 2019 में डब्ल्यूटीसी की शुरुआत के बाद से इंग्लैंड में सातवें या उससे कम नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक पचास से अधिक स्कोर दर्ज करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने सभी चार टेस्ट अर्धशतक विदेशी परिस्थितियों में बनाए हैं, उनका पहला अर्धशतक जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में आया था।

वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो वो फाइनल में पहली पारी में 69.4 ओवरों में 296 के स्कोर पर ढेर हो गयी। इस मैच में शार्दुल के अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। रहाणे ने 129 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्के की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने शार्दुल के साथ मिलकर 109 (145) रन की शतकीय साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त मिल गयी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट कप्तान पैट कमिंस ने लिए। वहीं कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने लिए। वहीं एक विकेट नाथन लियोन ने लिया। 

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें