Latest WTC Poinst Table : WI के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत, अब कुछ ऐसा दिखता है WTC का पॉइंट्स टेबल

Updated: Fri, Jan 19 2024 16:30 IST
Image Source: Google

WTC Points Table 2024-25: ट्रेविस हेड (Travis Head) के शतक औऱ जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इतना ही नहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी कंगारू टीम ने अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है।

इस मैच से पहले भी ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में नंबर वन थी लेकिन इस जीत के बाद स्थिति और भी मज़बूत हो गई है। ऑस्ट्रेलिया इस समय 9 मैचों में 6 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ 66 अंक और 61.11 के अंक प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम है।

भारत 4 मैचों में 2 जीत, 1 हार और 1 ड्रॉ के साथ 54.16 अंक प्रतिशत के चलते दूसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश क्रमश: 50  के अंक प्रतिशत के साथ तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका फिलहाल रेस में पीछे चल रहे हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सर्कल के अंत में कौन सी दो टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में सफल रहती हैं।

अगर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हुए इस पहले टेस्ट मैच की बात करें तो ये टेस्ट तीसरे दिन ही खत्म हो गया। तीसरे दिन वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 76 रन से आगे खेलने उतरी थी। जिसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान से टीम ने 120 रन बनाए। किर्क मैकेंजी ने 26 रन, जस्टिन ग्रीव्स ने 24 रन, जोशुआ दा सिल्वा ने 18 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने 5 विकेट, मिचेल स्टार्क औऱ नाथन लियोन ने 2-2 विकेट, वहीं कप्तान पैट कमिंस ने 1 विकेट हासिल किया। 

Also Read: Live Score

पहली पारी में मिली 95 रन की बढ़त के चलते ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 26 रन का लक्ष्य मिला, जिसे मेजबान ने 6.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। हालांकि जीत से 2 गेंद पर शमर जोसेफ की गेंदबाजी पर उस्मान ख्वाजा रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें